जमुई : ITI-CAT 2020 की परीक्षा पर DM ने की ब्रीफिंग, दिए निर्देश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 5 दिसंबर 2020

जमुई : ITI-CAT 2020 की परीक्षा पर DM ने की ब्रीफिंग, दिए निर्देश

 


【News Desk | अभिषेक कुमार झा】:- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना के द्वारा आयोजित आईटीआई कैट 2020 परीक्षा के सफल संचालन हेतु गुरुवार को जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा जमुई जिला अंतर्गत बनाए गए 15 परीक्षा केंद्रों के 15 केंद्र अधीक्षकों ,15 स्टैटिक पदाधिकारियों, 5 उड़नदस्ता अधिकारियों एवं 15 सेक्टर ऑब्जर्वर के साथ संयुक्त बैठक की गयी।

परीक्षा के सफल संचालन एवं सर्वेक्षण हेतु चार उड़नदस्ता टीम का भी गठन जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया।  उप विकास आयुक्त  के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को भी केंद्र पर परीक्षा के पूर्व सेनेटाइजेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक के दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह प्रत्येक परीक्षार्थी का फोटो उनके चेहरे से मिलान करना सुनिश्चित करें । उनके द्वारा सभी केंद्र पर मास्क व सेनेटाइजर की उपलब्धता कायम रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही किसी भी परिस्थिति में कोई भी मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि परीक्षा केंद्र के अंदर प्रतिबंधित रखी गयी है। पारित नियमों के अनुपालन शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश उप विकास आयुक्त के द्वारा दिया गया। 

परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश के अनुपालन हेतु डीएम द्वारा केंद्राधीक्षकों को शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा के आयोजन हेतु निर्देश दिए गए । इसके साथ ही कोविड-19 को लेकर जारी किए गए सरकारी दिशा निर्देशों का भी केंद्रों पर पालन कराने के सख्त हिदायत डीएम के द्वारा दिये गए हैं। 

डीएम के इस ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता जमुई, जिला कल्याण पदाधिकारी, आदि जिले के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।


#Jamui, #ITI_CAT, #GidhaurDotCom



Post Top Ad -