गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | सुशान्त साईं सुन्दरम :
गिद्धौर से जमुई जाने वाले एनएच-333 के किनारे महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर के निकट किसी अज्ञात द्वारा भारी मात्रा में कांच के टुकड़े फेंक दिए जाने की वजह से राहगीरों को आवागमन में असुविधा हो रही है. बताएं कि इसी रास्ते होकर बच्चे पठन-पाठन के लिए विद्यालय जाते हैं.