गिद्धौर के 2 छात्र हुए इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित, मिलेंगे 10 हजार रुपये - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

गिद्धौर के 2 छात्र हुए इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित, मिलेंगे 10 हजार रुपये

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

गिद्धौर प्रखण्ड से दो छात्र इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित हुए हैं। इनमे से एक छात्र गिद्धौर स्थित महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर के आदित्य कुमार व एक छात्र महुली अनुसूचित जाति विद्यालय के शिवम कुमार नामित हैं। 

बता दें,  इंस्पायर अवार्ड भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय की वर्ग छह से दस तक के बच्चों के अंदर छुपी वैज्ञानिक प्रतिभा एवं नवाचारी विचारों को प्रोत्साहित करने की एक योजना है। जिसमें मॉडल निर्माण के लिए विभाग की ओर से दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। अभिलेख के अनुसार, जिले से 725 बच्चों का अॉनलाइन आवेदन दिया गया था जिसमें 57 बच्चों का चयन किया गया है, इनमे से दो गिद्धौर के हैं। छात्र-छात्राओं की ओर से स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन भेजे गये आइडियाज के आधार पर इन छात्रों का चयन किया गया है।

Post Top Ad