सोनो : सौरभ हत्याकांड में एक गिरफ्तार, आरोपियों पर FIR दर्ज

 

सोनो/Sono (न्यूज़ डेस्क) :- सोनो थाना क्षेत्र के चुरहेत पंचायत के कुहिला में मंगलवार शाम में खून के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक सनकी चाचा ने अपने सात वर्षीय सगे भतीजे सौरभ कुमार की तलवार से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के पिता केवल यादव ने अपने भाई तूफानी यादव सहित अपने मां- पिता व तूफानी यादव की पत्नी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। केवल ने बताया कि उसके पिता फुलेश्वर यादव, मां कुंती देवी व तूफानी यादव की पत्नी सिंधु देवी ने घरेलू विवाद में साजिश के तहत उसके इकलौते बेटे सौरभ की हत्या करवाई है। तूफानी के साथ ही सभी इस साजिश में शामिल है।पहले भी इनलोगों के द्वारा उनके इकलौते बेटे की हत्या कर देने की धमकी दी जाती थी। बता दें की घटना के बाद से तूफानी यादव फरार है। पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने तूफानी यादव की पत्नी सिंधु देवी को गिरफ्तार किया है।




Promo

Header Ads