गिद्धौर/Gidhaur (न्यूज़ डेस्क ) :-प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC Gidhaur ) गिद्धौर में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में चंद्रमडीह चकाई में कार्यरत बीईओ शमशुल हौदा ने गिद्धौर में प्रभारी बीईओ के रूप में अपना योगदान दिया है।
कार्यभार संभाल रहे बीईओ शमशुल हौदा ने बीआरपी बशिष्ठ नारायण एवं विकास कुमार से क्षेत्र में विद्यालय की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। बताते चलें कोरोना महामारी के कारण विद्यालय में बंद हो चुके शिक्षण व्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने की जद में शिक्षा विभाग गंभीर है।
विदित हो, पूर्व में आनंदी हरिजन गिद्धौर प्रखंड के प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे।
Social Plugin