【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) पटना के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक संकायों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयी है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप-समन्वयक सह प्लस टू महाराज चन्द्रचूड़ विद्यामंदिर गिद्धौर के वरीय शिक्षक कृष्ण कान्त झा ने बताया कि बोर्ड के सीईओ द्वारा जारी आदेशानुसार, बीबॉस द्वारा संचालित द्वितीय परीक्षा दिसम्बर 2020 की 28 दिसम्बर से 21 जनवरी तक होगी। इसमे प्रायोगिक परीक्षा 2 जनवरी तक जबकि सैद्धांतिक परीक्षा 5 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित होगी। उपसमन्वयक श्री झा ने बताया कि सैद्धान्तिक सभी विषयों की परीक्षाएं +2 उच्च विद्यालय जमुई बाजार मे कदाचार मुक्त माहौल में होगी, जबकि प्रायौगिक परीक्षाएं गिद्धौर स्थित एमसी विद्यामन्दिर (M C V Gidhaur) में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशन पर केंद्र आये परीक्षार्थियों को Covid-19 नियमों का पालन करने की अनिवार्यता होगी।
0 टिप्पणियाँ