सोनो/ Sono (न्यूज़ डेस्क ) :- बुधवार को जिला पुलिस के सौजन्य से पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार मंडल के द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल, कोविड किट, मछरदानी, सोलर लाइट, टेनिस बॉल, फुटबॉल क्रिकेट किट, चॉकलेट,बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।
चरकापत्थर थाना क्षेत्र के गिद्धा पहाड़ी के समीप रुझनियां मैदान में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस कप्तान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस हर कदम पर आम लोगों के साथ है। कार्यक्रम का मकसद जनता और पुलिस के बीच की खाई को पाटना है। उन्होंने लोगों को गलत आदतों व कुरीतियों से दूर रहने की सलाह दी। कहा कि इससे जहां समाज का पतन होता है वहीं युवा अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं। युवाओं से पढ़ाई और खेलने में मन लगाने की बात कही गई। कार्यक्रम के दौरान 269 कम्बल, 150 कोविड किट, 73 मच्छरदानी, 29 सोलर लाइट,10 टेनिस बॉल, 3 फुटबॉल, 1 क्रिकेट किट का वितरण किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के बीच चॉकलेट व बिस्कुट भी वितरित किये गए। कार्यक्रम में एसपी अभियान सुधांशु कुमार, एसडीपीओ झाझा सतीश चंद्र मिश्रा, एसडीपीओ लाइन, एसएसबी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट संतोष कुमार, थानाध्यक्ष चरकापत्थर मृत्युंजय कुमार पंडित मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन महेश्वरी पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह ने किया।
Edited by : Abhishek Kr Jha
#Sono, #Administration, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ