अलीगंज : माइनिंग इंस्पेक्टर ने जब्त किया बालू लदा अवैध ट्रैक्टर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

अलीगंज : माइनिंग इंस्पेक्टर ने जब्त किया बालू लदा अवैध ट्रैक्टर

 

अलीगंज/Aliganj (न्यूज़ डेस्क) :- जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर चंद्रदीप थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी के तहत अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मतबलबा गांव के समीप से एक टैक्टर पर ले जा रहे अवैध बालू सहित माइनिंग इंस्पेक्टर ने जब्त कर लिया। इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक बालू माफिया के द्वारा चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मतबलबा गांव के समीप बालू माफिया के द्वारा बड़ी माञा में डंप कर रखा है। अवैध उत्खनन कर बालू बेचने का काम किया जा रहा है। मंगलवार की दोपहर एक नीले रंग के आईशर टैक्टर से उसकी ढुलाई की जा रही थी, जिसे चंद्रदीप के समीप बालू लदे टैक्टर को जब्त कर लिया गया है। चालक पुलिस की भनक लगते ही भागने में सफल रहा। जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अवैध उत्खनन की शिकायत मिली थी, जिसको लेकर माइनिंग इनसपेकटर ने छापेमारी कर एक नीले रंग के आईशर टैक्टर पर अवैध बालू लदा टैक्टर सहित जब्त कर लिया गया है। उसके खिलाफ चंद्रदीप थाना में मामला दर्ज कराया जा रहा है।



Post Top Ad -