झाझा : शाखा प्रबंधक पर लाखों की राशि गबन करने का लगा आरोप, FIR दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 6 दिसंबर 2020

झाझा : शाखा प्रबंधक पर लाखों की राशि गबन करने का लगा आरोप, FIR दर्ज

 

झाझा/Jhajha (न्यूज़ डेस्क) :-

झाझा में एक शाखा प्रबंधक (Branch Manager)  पर 32 लाख 36 हजार 693 रूपया 71 पैसे के गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई हैै। दर्ज प्राथमिकी के बाबत द मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (The Munger-Jamui Central Co-operative Bank ltd. ) के मुख्यालय प्रबंधक मोहम्मद मकसूद अंसारी ने बताया कि वर्ष 2019 के दिसंबर माह में जिला अंकेक्षण पदाधिकारी सहयोग समितियां की उपस्थिति में अनुमंडल संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां की दिशा निर्देश पर विभागीय अंकेक्षण के द्वारा ऑडिट किया गया था। उस अंकेक्षण में झाझा शाखा के शाखा प्रबंधक बाल सूर्य विनय पर उक्त राशि का गबन का आरोप है। उक्त पैसे का उन्होंने विभिन्न मामलों में विचलन किया है, जिसका कोई भी लेखा-जोखा सही नहीं है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर बिहार सरकार के सहयोग समितियां के निबंधक रचना पाटिल के द्वारा हमें पत्र प्राप्ति हुई थी , जिसके आलोक में उक्त गबनित राशि हेतु झाझा शाखा प्रबंधक को दोषी पाया गया है .इसी के आलोक में प्राथमिकी (F.I.R.) दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि निबंधक सहयोग समितियां बिहार सरकार द्वारा उन्हें दोषी करार दिया गया है। इसी को लेकर झाझा थाना में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है। 

उक्त बाबत थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि द मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मुख्यालय प्रबंधक मोहम्मद मकसूद अंसारी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर शाखा प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज की गई है। अभी जांच शुरू कर दी गयी है, दोषी पाए जाने पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।



Post Top Ad -