सोनो : BRP ने दिए पुस्तक अधियाचना प्रपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

सोनो : BRP ने दिए पुस्तक अधियाचना प्रपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश

Sono News :- स्थानीय बीआरसी में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर सभी संकुल समन्वयको व प्रखंड साधनसेवियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीआरपी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को किताब क्रय हेतु राशि उपलब्ध कराया जाना है।इसके लिए पुस्तक अधियाचना प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश है।विद्यालयों से वर्गवार आवश्यक पुस्तकों की संख्या प्राप्त कर उसे समेकित करते हुए सभी संकुल समन्वयक बीआरसी को जल्द उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही विद्यालयों में नामांकन पखवाड़ा के दौरान नामांकित छात्र-छात्राओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी हासिल की गई तथा सभी संकुल समन्वयकों को निर्देश दिया गया कि विद्यालय प्रधान से संपर्क कर कक्षावार नव नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या प्रपत्र में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वहीं विद्यालयों को शाला सिद्धि प्रपत्र अविलंब ऑनलाइन कराने हेतु निदेशित करने के लिए कहा गया। प्रखंड के सभी संकुल समन्वयकों को लगातार क्षेत्राधीन विद्यालयों के अनुश्रवण हेतु निर्देशित किया गया है।

बैठक में राजेंद्र दास, संकुल समन्वयक राजीव कुमार, अमरजीत कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, दिनेश कुमार दास, नकुल यादव आदि उपस्थित थे।


Edited by : अभिषेक कुमार झा


#Education, #Sono, #GidhaurDotCom



Post Top Ad -