सोनो : आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कार्यालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

सोनो : आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कार्यालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन

 

Sono News :- ओटीपी के माध्यम से राशन वितरण को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले मंगलवार को प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व सेविका सहायिका संघ की प्रखंड अध्यक्ष रीना कुमारी और प्रखंड सचिव उमा कुमारी कर रही थी। गौरतलब है कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किरण कुमारी ने विभागीय निर्देश का हवाला देते हुए सभी सेविकाओं को ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से टेक होम राशन वितरण का आदेश दिया। इसके बाद सेविकाओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सेविकाओं का कहना था कि विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि लाभुकों के अभिभावकों के मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को संग्रहित कर उसके हिसाब से सभी लाभुकों को पोषाहार वितरित किया जाए। इस व्यवस्था के लागू होने से सेविकाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लाभुकों के अभिभावक, डीबीटी में दर्ज मोबाइल को लेकर अन्यत्र चले गए हैं तो कुछ लाभुकों के पास मोबाइल भी उपलब्ध नहीं है। जिनके पास मोबाइल है तो वह रिचार्ज नहीं है। बहुत से लाभुकों ने दर्ज मोबाइल नंबर बदल दिया है। कुछ क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है।डीबीटी अपलोड के समय कुछ लाभुकों के मोबाइल नंबर के स्थान पर शून्य डाल दिया गया। ऐसे में इन लाभुकों के मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त नहीं होगा और राशन उपलब्ध नहीं कराने पर सेविकाओं को लाभुकों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ेगा। इससे सेविकाऐं अनावश्यक ही मानसिक रूप से प्रताड़ित होंगी। वहीं सेविकाओं ने बताया कि विभाग द्वारा उन्हें जो मोबाइल उपलब्ध करवाया गया, वह भी खराब है। जिसकी सूचना विभाग को पूर्व में ही दी जा चुकी है। मौके पर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाऐं उपस्थित थी।


#sono, #GidhaurDotCom



Post Top Ad -