बनझुलिया गांव में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 1 December 2020

बनझुलिया गांव में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 


गिद्धौर :- प्रखंड के बनझुलिया गांव में मंगलवार को स्वयंसेवी संस्था परिवार विकास के द्वारा चाइल्ड फंड इंडिया के सौजन्य से विश्व एड्स दिवस पर महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय भवन में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव भर के किशोर किशोरियों ने भाग लिया। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के स्वास्थ समन्वयक उपेंद्र यादव ने कहा कि एड्स एक लाईलाज बीमारी है, इसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है जागरूकता के बिना इस लाईलाज बीमारी पर काबू पाना बहुत ही मुश्किल है, इस रोग का फैलने का मुख्य कारण दूषित खून चढ़ाना, असुरक्षित यौन संबंध, एवं एक ही निडील से कई व्यक्तियों का सुई देना है। वहीं , वार्ड सदस्य डब्लू पंडित ने कहा एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव का मुख्य उपाय सिर्फ और सिर्फ जागरूकता है। जागरूकता के बिना इस पर काबू पाना बहुत ही मुश्किल है। इस अवसर पर संस्था के स्वास्थ्य संन्वयक उपेन्द्र यादव, सनोज कुमार संदीप कुमार, नीरज पासवान, अमरेश कुमार, सुबोध कुमार, जुली कुमारी, काजल कुमार, पूजा कुमारी, विकास कुमार, रोहित कुमार, नितीश कुमार, अमित कुमार के अलावे दर्जनों लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित थे।


 

Post Top Ad