सोनो :- सोमवार को प्रखंड के ढोंढ़री पंचायत के तेवारीटाड में किसान चौपाल का आयोजन किया गया ।किसान चौपाल का विधिवत उद्घाटन प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सूर्यदेव महतो,कृषि समन्वयक राजेश कुमार पंडित,सहायक तकनीकी प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार और करणजीव कुमार व वार्ड सदस्य राधेश्याम मंडल द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्यदेव महतो द्वारा रबी मौसम में बीज वितरण पर मिलने वाले अनुदान के साथ आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए खेती करने एवम फसल अवशेष खेत मे नही जलाने की सलाह किसानों को दी।कृषि समन्वयक राजेश कुमार पंडित द्वारा मिट्टी जाँच , समेकित कृषि, मत्स्य पालन ,कृषि यंत्र पर मिलने वाले अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर किसान सलाहकार निरंजन मंडल के अलावे रामकिशुन मंडल,उपेंद्र मंडल,विरेन्द्र मंडल ,बरुन कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय किसान उपस्थित थे।
#Sono, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ