अलीगंज : अंचल सह प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देंगे भाकपा माले कार्यकर्ता - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

अलीगंज : अंचल सह प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देंगे भाकपा माले कार्यकर्ता

 


अलीगंज :- अलीगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष भाकपा माले कार्यकर्ताओ के द्वारा मालिक गरमजरूआ जमीन को दबंगो से मुक्त कराने व अन्य जवलंत समस्याओं को प्रखंड कमिटी अलीगंज के द्वारा 9 दिसम्बर को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। भाकपा माले के अंचल सचिव कामरेड महेन्द्र यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मालिक गरमजरूआ जमीन को दबंगो के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसे मुक्त कराकर भूमिहीन गरीबों व दलितों को वास के लिए 5-5 डिसमील जमीन देने एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं में व्याप्त कमीशनखोरी आदि जवलंत समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के सिंचाई की पानी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से यहा के किसान खेती भगवान भरोसे करने की विवशता है। गरीब भूमिहीनों को जमीन आवास के लिए पर्चा देने की पहल धीमी गति में चल रही है, जिससे लोग परेशान हैं।उन्होंने कहा कि किसानों के साथ केन्द्र व राज्य सरकार तानाशाही कर रही है।जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरना में प्रखंड के विभिन्न समस्याओं पर विचार कर सरकार से समस्याओं को दूर करने की मांग की जाएगी।

#Aliganj, #GidhaurDotCom



Post Top Ad -