सोनो :- थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। इस बाबत बरमसिया बटिया के बगल यादव ने अपने भाई हारो यादव सहित चंपा देवी, पवन कुमार, डालो कुमार, सतन कुमार व इंदिया देवी को आरोपित करते हुए थानाध्यक्ष को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए आवेदन में बगल यादव ने बताया कि बीते रविवार को उक्त आरोपियों द्वारा घर जाने के रास्ते पर दीवार खड़ा कर दिया गया, जिसका विरोध करने पर उक्त आरोपियों ने उनके व उनके परिवार के सदस्यों से लोहे का रॉड, टांगी आदि से मारपीट की। जिसमें वो और उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए। ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद सभी घायल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ