गिद्धौर : बन्धौरा गांव में भीषण आगजनी, लाखों के फसल व घरेलू सामग्री स्वाहा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 9 December 2020

गिद्धौर : बन्धौरा गांव में भीषण आगजनी, लाखों के फसल व घरेलू सामग्री स्वाहा

 

[न्यूज़ डेस्क |अभिषेक कुमार झा] :- इन दिनों गिद्धौर (Gidhaur) प्रखण्ड क्षेत्र में धान की पंजेर आगजनी की भेंट चढ़ते जा रहे हैं। कारण जो भी रहा हो पर घटना ने पीड़ित कृषकों की आर्थिक कमर कमजोर कर दी है। पिछले दिनों आगजनी की घटना अभी लोग भूले ही थे कि मौरा पंचायत अंतर्गत बंधौरा गांव में देर रात्रि कृषक नूनदेव रावत के घर के निकट बने खलिहान में रखे धान पुंजेर में अचानक आगजनी हो गयी, जिसमें लगभग 50 हजार धान लगे पुआल की 3 पुंजर इस आगजनी की भेंट चढ़ गई। इसके अलावे घर के अंदर रखा डीजल पम्प, ठेला गाड़ी, खाद्य सामग्री, अनाज व वस्त्र सहित अन्य आवश्यकता की वस्तुएं भी जलकर स्वाहा हो गए।

 वहीं , घटना को लेकर सहायता के लिए ग्रामीणों ने हर सम्भव प्रयास किया, पर जब तक उन प्रयासों का परिणाम सामने आता तब की आग की तेज लपटों ने सबकुछ अपने आगोश में ले लिया था। इस घटना में पीड़ित के घरेलू सामग्री के अलावे उनके घर के खपरैल इस आगजनी के चपेट में आकर नष्ट हो गए।

 इधर, समाचार लिखे जाने तक पीड़ित कृषक द्वारा स्थानीय प्रशासन को लिखित सूचना देने की तैयारी की जा रही थी।


#Gidhaur, #GidhaurDotCom

Post Top Ad