Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो में भारत बंद का रहा मिलाजुला असर, खुली रही दुकानें



सोनो/Sono (न्यूज़ डेस्क) :- विपक्ष समर्थित किसानों के भारत बंद का सोनो में मिलाजुला असर दिखा। बाजार में दुकान आम दिनों की तरह ही खुली थी, हालांकि सड़कों पर इक्के दुक्के वाहन ही नजर आ रहे थे। विपक्षी पार्टियों ने भाकपा माले के प्रखंड सचिव वासुदेव राय के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला और एनएच 333 को सोनो चौक पर जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान बिल किसानों के लिए काला कानून है। मोदी सरकार ने किसान विरोधी कृषि कानून पास कर किसानों के साथ अन्याय किया है। इससे पूरे देश में आम आवाम के सामने खाद्यान्न का संकट पैदा होगा। वहीं, दूसरी और कॉरपोरेट घराने को अनाज भंडारण करने की खुली छूट मिलेगी। प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नसरुद्दीन अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार ने कृषि काला कानून पास कर देश के आम लोगों से रोटी छीनने की तैयारी कर रही है। कृषि बिल वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रतिवाद सभा को राजद के सीताराम यादव, कांग्रेस के महेंद्र दास, भाकपा माले के बैजनाथ यादव, नरेश यादव, सत्येंद्र पासवान, रतन तूरी आदि ने भी संबोधित किया।

#Sono, #FarmersBill, #GidhaurDotCom

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ