ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सिकंदरा : सूर्य मंदिर निर्माण की रखी नींव, भूमि पूजन सम्पन्न

 



 सिकंदरा/Sikandra (न्यूज़ डेस्क) :-


प्रखंड अंतर्गत पोहे गांव में ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी तालाब के समीप  भव्य सूर्य मंदिर निर्माण के लिए नींव रखी गई। जहां शनिवार को भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन समारोह पूर्वक  किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी एवं आसपास के कई गांव के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। वहीं मतासी गांव के विद्वान ब्राह्मण आचार्य कन्हैया पाण्डेय के द्वारा वैदिक रीति से अनुष्ठान कराया गया। भूमि पूजन में मुख्य यजमान के रूप में रामबालक सिंह थे। वहीं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सूर्य मंदिर निर्माण की नींव रखी गई। बताया जाता है कि पोहे गांव में प्रवेश करते ही गांव के आगे आकर्षक तालाब लोगों को खूब भाती है। खासकर मंदिर बन जाने से तालाब के आसपास साफ सफाई के साथ सौंदर्य करण हो जाएगा। वही, तालाब के समीप गांव के ही रिटायर्ड आर्मी जवान संजीत कुमार सिंह उर्फ फौजी ने सूर्य मंदिर निर्माण कराने के लिए निर्णय लिया। जिसके तहत गांव के समस्त ग्रामीणों के सहयोग से भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर निर्माण के लिए लोग बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं ताकि गांव के ग्रामीण तालाब में स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर जलार्पण कर सके। और प्रतिवर्ष यहां पर छठ पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा सकेगा। मंदिर निर्माण के लिए कमेटी का गठन भी कर लिया गया है।

 मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिंधु कुमार पासवान, संजीत सिंह, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित, रंजीत जोशी एवं कमिटी के अध्यक्ष रामबालक सिंह, सचिव जयनंदन सिंह, कोषाध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया फुलेश्वर ठाकुर, उपाध्यक्ष कपिल देव राम, सक्रिय सदस्य आशो यादव, भोली सिंह, बौधु मांझी, रामविलास पासवान, योगेंद्र शर्मा, प्रयाग यादव, रामखेलावन मांझी, शंकर चौधरी, संजय तांती, रूपेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, गौरीशंकर केशरी, दुर्गेश सिंह, जीतन साव, साधुशरण सिंह, सुमन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ