ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर-महुलीमोड़ पर ट्रक व कार की आपसी भिड़त, चालक पटना रेफर

  


गिद्धौर/Gidhaur (न्यूज़ डेस्क) :- गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के महुली मोड़ के निकट गिद्धौर बाजार की ओर से जमुई की ओर जा रहे गैस सिलेंडर लदे झारखंड नंबर के एक मालवाहक ट्रक वाहन नम्बर जेएच 10 एम 4621 द्वारा विपरीत दिशा जमुई की ओर से झाझा के ओर जा रहे एक मारुति कंपनी की मारुति सुज़ुकी (जेएच 09 ए आर 1744) में सामने से अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में मारुति सुजुकी कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में घायल चालक झाझा थाना क्षेत्र का सोहजाना निवासी राजेश कुमार सिन्हा बताया जाता है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताते चलें कि इस घटना में स्विफ्ट चालक दुर्घटना का शिकार हो गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया व आनन फानन में दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस से गंभीर अवस्था मे इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज कर रहे चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना में घायल कार चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। 

इधर ज़ घटना के बाद गिद्धौर पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह द्वारा क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले मामले की छानबीन की जा रही है।


#Gidhaur, #Accident, #GidhaurDotCom


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ