गिद्धौर : गुगुलडीह प्रीमियर लीग का उद्घाटन करने पहुंची जमुई MLA श्रेयसी सिंह - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

गिद्धौर : गुगुलडीह प्रीमियर लीग का उद्घाटन करने पहुंची जमुई MLA श्रेयसी सिंह

 


गिद्धौर/Gidhaur (NewsDesk) :- प्रखंड के गुगुलडीह खेल मैदान में बमभोला युवा समिति ने गुगुलडीह प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया।  जमुई विधायिका सुश्री श्रेयशी सिंह ने फीता काटकर व बल्ले से शॉट लगाकर टूर्नामेंट का उद्घाटन की। इस प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का उदघाटन मैच एलेवन स्टार क्लब गुगुलडीह बनाम मां विषहरी क्रिकेट टीम गुगुलडीह के बीच खेला गया। आयोजित टूर्नामेंट में एलवन स्टार क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं , मां विषहरी को बल्लेबाजी करने दिया।


इस टूर्नामेंट के दौरान यूथ मां विषहरी क्रिकेट टीम ने 12 ओवर के इस खेल में 06 विकेट के नुकसान पर 127 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं , खेल के दौरान एलवन स्टार  गुगुलडीह की टीम ने निर्धारित ओवर में 99 रन ही बना पायी। खेल में बेहतर प्रदर्शन करने पर मां बिषहरी की टीम को आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच का खिताब पिंटु रावत को दिया गया। मैच के दौरान उद्घोषक की भूमिका कौशल सीह एवं एम्पायर टुनटुन सिंह एवं राजेश सिंह ने निभाई। 

इस मौके पर सुश्री सिंह के साथ भाजपा जिला संयोजक जितेंद्र सिंह, जदयू नेता सह पूर्व जीप अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, लोजपा नेता राष्ट्रदीप सिंह, समाजसेवी अजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया बलराम सिंह, भाजपा नेता कल्याण सिंह, सरपंच उमेश यादव, जयप्रकाश सिंह, बमभोला युवा समिति के अध्यक्ष बिक्रम सिंह, टुनटुन सिंह राज सिंह, प्रमोद रावत, भीम राव, कौशल सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।


#Gidhaur, #Sports, #GidhaurDotCom 


 

Post Top Ad -