ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

प्रारंभिक विद्यालयों की अवकाश तालिका जारी

 


सोनो :- प्रारंभिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2021 की स्वीकृत अवकाश तालिका जारी कर दी गई है । डीईओ रवि कुमार सिंह , बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर पासवान व सचिव बरुण कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से अवकाश तालिका जारी की गई है। इस संबंध में बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पासवान ने जानकारी दी कि इस वर्ष 26 जनवरी, सरस्वती पूजा व स्वतंत्रता दिवस के लिए अवकाश घोषित नहीं किया गया है। 27 से 30 मार्च तक होली का अवकाश है। 21 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी है। 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे में एक दिन का अवकाश रहेगा। जबकि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है और इस दिन अवकाश देय नहीं। 25 अप्रैल को महावीर जयंती विद्यालय में मनाया जाना है इस दिन भी शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया गया है। 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई जाएगी । हिंदी विद्यालयों में 24 मई से 12 जून तक ग्रीष्मावकाश है जबकि उर्दू विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 24 मई से 13 जून तक है। 21 जुलाई को बकरीद की छुट्टी रहेगी जबकि 30 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश घोषित किया गया है। नौ और दस सितंबर को तीज के लिए अवकाश रहेगा, वहीं 19 सितंबर, रविवार को अनंत चतुर्दशी का अवकाश है। 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा तथा 19 व 20 अगस्त को मुहर्रम की छुट्टी है। 29 और 30 सितंबर को जिउतिया का अवकाश है। दुर्गा पूजा की छुट्टी 07 से 16 अक्टूबर तक घोषित है। दीपावली व छठ पूजा के मौके पर 03 से 12 नवंबर तक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उक्त अवकाश तालिका जल्द ही शिक्षकों को उपलब्ध करा दी जाएगी। 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ