Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के 2 शिक्षकों ने नहीं किया निष्ठा प्रशिक्षण पूरा, विभाग ने काटा नवम्बर माह का वेतन

 


गिद्धौर :- गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के दो शिक्षकों को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार, पटना के आदेश का उलंघ्नन करना भारी पड़ गया। दरअसल, उक्त परिषद द्वारा शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण में ऑनलाइन पढाई करने के लिए जारी कड़े निर्देश के बावजूद उनका अनुसरण न करने से नवम्बर माह के वेतन पर विराम लगा दिया गया है।


आधिकारिक रूप से मिली जानकारी अनुसार, इनमे से एक शिक्षक उ.म.वि. निचली सेवा के राजीव कुमार एवं दूसरा उ म वि ढोलकटवा के शम्भू तांती बताये जाते हैं। बताया यह भी जाता है कि इनमें से एक शिक्षक बर्खाश्त व एक शिक्षक के कागजी प्रक्रियाएं बाधित रहने से वेतन रोका गया है।


विदित हो, जिले से कुल 49 शिक्षकों की सूची प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के डीपीओ सीमा कुमारी ने पत्र जारी कर डीपीओ स्थापना को सौंपी है, जिसमे निष्ठा प्रशिक्षण को पूरा न करने पर वेतन काटने के आदेश बीते दिन जारी किए गए हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ