ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर की टीम ने जीता उद्घाटन मैच, मौरा में हुआ था आयोजन

 




【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

प्रखंड के मौरा पंचायत में बीसीसी क्रिकेट क्लब मैदान में स्व. पण्डित श्री सतीनाथ झा स्मृति लीग  का उदघाटन मौरा युवा समाजसेवी अजीत कुमार झा द्वारा फीता काटकर किया गया। वहीं, इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए समाजसेवी श्री झा ने कहा कि खेल और प्रतिस्पर्धा का महत्व बिखेरने के उद्देश्य से आयोजित इस तरह के इवेंट से गिद्धौर के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नही जरूरत हैं, उन्हें एक प्लेटफॉर्म देकर उन्हें निखारने की ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी खेल क्षेत्र में बेहतर कर अपने समाज का नाम रौशन कर सकें।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला गिद्धौर युवक क्लब बनाम दिनारी टीम के बीच खेला गया। जिसमे 12 ओवर के मैच में गिद्धौर की टीम ने 160 रनों का लक्ष्य विपक्ष टीम के समक्ष रखा, जिसके जवाब में दिनारी की टीम 12 ओवर खेलते हुए 103 रन बनाकर ढ़ेर हो गई।

वहीं, टूर्नामेंट के अंत मे बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को स्व. सतीनाथ झा के पौत्र सह युवा समाजसेवी अजीत कुमार झा द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर मैच के आतिथ्य रहे याक़ूब अंसारी, विपुल कुमार, बीसीसी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष जाहिद अंसारी, मुस्ताक अंसारी, टिंकू , महताब अंसारी, मोहन रावत, देवेंद्र यादव, शिव यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय खेल प्रेमी मौजूद थे।


#Gidhaur, #Sports, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ