सिमुलतला के थानाध्यक्ष बने राज कुमार, लोगों की जगी उम्मीदें - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 6 December 2020

सिमुलतला के थानाध्यक्ष बने राज कुमार, लोगों की जगी उम्मीदें

 



Simultala News (मुकेश कुमार सिंह) :-

रविवार को सिमुलतला थाना में नए थानाध्यक्ष राजकुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है।इससे क्षेत्र के आम लोगों, समाजसेवियों एवं व्यवसायियों ने खुशी जाहिर करते हुये कहा है कि, अब क्षेत्र में सबकुछ सामान्य होगा, आपराधिक घटनाओं पर विराम लगेगी, निराशा की दहलीज पर खड़ी कई आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन अब सम्भव होगा। इस संदर्भ में समाजसेवी गोविंद सिंह लाला, सरपंच मनोरंजन प्रसाद, व्यवसायी जयप्रकाश यादव, राजकुमार यादव, प्रकाश पण्डित आदि लोगों ने gidhaur.com के माध्यम से नए थानाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि तत्कालीन थानाध्यक्ष से  क्षेत्र की जनता काफी परेशान रहे। थाना में बिना पैईरवी किसी का काम नही होता था, थानाध्यक्ष सीधे मुंह किसी से बात नही करते थे। थाना में हमेशा बिचौलियों का जमावड़ा रहता था। लोगों का कहना है कि नवपदस्थापित थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सिमुलतला के लोगों को सुकून महशूस होगा। वहीं, अब ये देखना है कि प्रशासनिक कसौटी पर खरा उतरने वाले थानाध्यक्ष अब आम-आवाम की उम्मीद पर कितना खरा उतरते हैं।

Edited By : Abhishek Kr. Jha



Post Top Ad