सोनो :- चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत के मोरबैया पहाड़ी के समीप से पुलिस ने एक विवाहिता का क्षत विक्षत शव बरामद किया है। मृतक महिला की पहचान मोरबैया निवासी कोल्हा भुल्ला की 27 वर्षीय पत्नी ममती देवी के रूप में हुई है। चरकापत्थर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि मोरबैया पहाड़ी के समीप में एक महिला का शव पड़ा है। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतका के परिजनों ने पूछताछ में बताया कि वह राशन का सामान खरीदने खोटवा जाने के लिए घर से निकली थी।इसी दौरान मोरबैया पहाड़ी के समीप सुनसान रास्ते पर अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को पहाड़ी के समीप फेंक दिया।वहीं दूसरी और हत्या किए जाने के बाद लाश को जिस तरह क्षत - विक्षत किया गया, उससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या के पहले अपराधियों ने दुष्कर्म की घटना को तो अंजाम नहीं दिया। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रेम प्रसंग सहित अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर घटना की तहकीकात में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ