ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सोनो : नमक की बोरियों के नीचे से 960 बोतल विदेशी शराब के साथ 1 धड़ाया

 


सोनो/Sono (न्यूज़ डेस्क) :- शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए सोनो पुलिस ने लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद किया है।यह शराब एक पिक अप वाहन में नमक के बोरियों के नीचे छुपा कर रखी गई थी। पुलिस ने इस मामले में पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एनएच 333 ए सोनो-खैरा मार्ग पर थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में चकाई की ओर से आ रही पिकअप नंबर बीआर 01 सी 2723 को रोका गया और सूचना के आधार पर उसकी तलाशी ली गई। उक्त पिकअप में 60 बोरा नमक के नीचे छुपा कर 40 कार्टून (960 बोतल) 375एमएल का रॉयल स्टैग शराब रखा था। तत्काल पिकअप सहित शराब को जब्त करते हुए चालक गिरिडीह जिले के तीसरी थाना क्षेत्र के बैंकचुरो निवासी अजय यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पिकअप चालक ने बताया कि झारखंड के गिरिडीह से शराब लेकर वह सिकंदरा जा रहा था। पिकअप मालिक भी उसके आगे दूसरी गाड़ी में था, जो उसे लाइनिंग दे रहा था। 


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Sono, #LiquorBan, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ