सोनो /Sono News (न्यूज़ डेस्क) :- आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुष चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार दिए जाने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। आयुष मंत्रालय के उक्त निर्णय के खिलाफ एलोपैथ चिकित्सकों ने 11 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने जानकारी दी है कि यदि केंद्र सरकार आयुष चिकित्सकों को दिए गए सर्जरी का अधिकार वापस नहीं लेती है तो वे लोग कोरोना तथा इमरजेंसी कार्य छोड़कर अन्य कार्यों का बहिष्कार करेंगे और हड़ताल पर रहेंगे। वहीं , दूसरी ओर आयुर्वेद के डॉक्टर के विभिन्न संगठनों द्वारा सर्जरी का अधिकार दिए जाने का समर्थन किया गया है। कहा है कि सर्जरी आयुर्वेद का हिस्सा है। उन्होंने एलोपैथ चिकित्सकों तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आयुष चिकित्सक विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया है।
मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ अरविंद गुप्ता, डॉ नागेन्द्र कुमार, डॉ उमाशंकर आदि उपस्थित थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Sono, #Health, #Protest, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ