जमुई/Jamui (न्यूज़ डेस्क) :- पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य को लेकर साईकिल यात्रियों का पहिया लगातार घूम रहा है। अपने मुहिम को जारी रखते हुये विचारमंच के 13 सदस्यी टीम ने 257वां यात्रा बरहट प्रखण्ड के भलुका ग्राम पहुँच कर पूरी की।
मौके पर विचारमंच के सद्स्य सचिराज पद्माकर द्वारा ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए बच्चों के जन्मदिन पर पौधारोपण करने की अपील की। वहीं, सद्स्य शेषनाथ राय ने लोगों को वर्षा जल संचयन, रीसाइक्लिंग और पानी का पुन: उपयोग करना, वनों की कटाई को नियंत्रित करने के प्रकरण पर अपनी बात ग्रामीणों के समक्ष रखी।
पिछले 5 वर्षों से लगातार जारी इस मुहिम के 257वे यात्रा में विचार मंच के सदस्य संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, हरेराम कुमार सिंह, आकाश कुमार, रणधीर कुमार, शेषनाथ राय, अजीत कुमार, सचिराज पद्माकर, अभिषेक आनंद, बंटी कुमार, शैलेश भारद्वाज, सिंटू कुमार तथा ठाकुर डुगडुग सिंह के अलावे ग्रामीण इन्द्रजीत कुमार, सौरभ सिंह राठौड़, डेविड सिंह राठौड़, किसु सिंह, राज सिंह, नीतीश सिंह आदि ने धरा के हरित शृंगार में अपनी भूमिका निभाई।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Jamui, #Environment, #GidhaurDotCom