सोनो BDO बोली, काम में लापरवाही बरतने वाले BLO पर होगी कार्रवाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 19 दिसंबर 2020

सोनो BDO बोली, काम में लापरवाही बरतने वाले BLO पर होगी कार्रवाई

सोनो (Sono News) :- शनिवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के सभी बीएलओ व पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ ममता प्रिया ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदाता सूची का विखंडन, मतदाता सूची की तैयारी व प्रकाशन आदि का कार्य ससमय पूरा किया जाना है। 


उन्होंने मतदाता सूची विखंडन व मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिया।कहा कि आगामी 28 दिसंबर तक मतदाता सूची विखंडन का कार्य पूरा कर लेना है। मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन किया जाना है। वार्ड विखंडन में पूरी तरह पारदर्शिता रखें। जो मतदाता जिस वार्ड के हैं, उसी में रखें। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि अहर्ता तिथि एक जनवरी 2021 को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 27 दिसंबर और 10 जनवरी को मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा।इस दिन बीएलओ मतदाता सूची के साथ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे और मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम करेंगे। इस काम में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार संजय सहित बीएलओ विपिन कुमार सिंह, विष्णुदेव रविदास, अजीत कुमार मेहता, पंकज राम, रत्नेश्वर पांडेय, वशिष्ठ नारायण झा, परमेश्वर यादव, रंजय कुमार आदि मौजूद थे।

Post Top Ad -