Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : रुझनियाँ गांव में हुआ नुक्कड़ नाटक का मंचन

 

सोनो (Sono News) :- चरकापत्थर थानाक्षेत्र के रजौन पंचायत के रुझनियाँ में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर नक्सल विरोधी जन जागरूकता फैलाने हेतु आयोजित नुक्कड़ नाटक भटके राही का मंचन किया गया।

 थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पुलिस आम लोगों को नुक्कड़ नाटक की मदद से नक्सल गतिविधियों की जानकारी देकर उन्हें जागरुक करने का प्रयास कर रही है। पुलिस की इस पहल से लोग, नक्सल और सरकार दोनों के कार्यों से वाकिफ होंगे। लोग यह जान पाएंगे कि किस प्रकार नक्सल, लोगों को भ्रमित कर विकास के खिलाफ काम करवा रहे हैं। नाटक के मंचन के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए नक्सली संगठन के नाम पर दिग्भ्रमित हो रहे युवा पीढ़ी को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की अपील की गई। वहीं , नाटक के मंचन से नक्सली संगठन से जुड़े लोगों की तबाह हो चुकी जिंदगी पर भी प्रकाश डाला गया। 


मौके पर महेश्वरी पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह, बंगाली यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Sono, #Administration, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ