अलीगंज : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अभियान समिति की बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 13 दिसंबर 2020

अलीगंज : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अभियान समिति की बैठक आयोजित

 Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :-  अलीगंज प्रखंड  स्थित जेके कोचिंग सेन्टर के प्रांगण में  श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण धन संग्रह अभियान समिति की बैठक आयोजित विश्व बंधु की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अभियान समिति को लेकर प्रखंड से लेकर मंडल तक अभियान कमेटी का गठन किया गया। 


जिला प्रमुख नवल केशव ने कहा कि यह धार्मिक कार्य है इसमें सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। इसलिए राम लला के मंदिर निर्माण अभियान समिति की टोली बनाकर घर-घर जाकर रामलला के नाम को पहुंचाने का कार्य करें और मंदिर निर्माण में यथासंभव सहयोग प्रदान करें, ताकि भव्य मंदिर निर्माण किया जा सके और सभी लोगों का उस मंदिर निर्माण सहभागिता हो। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण अभियान समिति का सभी मंडल प्रमुख का कमिटी गठन कर दिया गया है। अगली बैठक प्रखंड स्तरीय अलीगंज आर्य समाज मंदिर के परिसर में किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कार्यवाह निरंजन सिंह ने कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी लोग आगे आयें। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोनेलाल पासवान ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण में सभी लोग बढचढकर सहयोग करें। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, रंजीत जोशी, संजय यादव, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र पंडित, मदन लाल, दिवाकर कुमार, राणा गोपाल सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नरेश पासवान, निरंजन सिंह, वीरेन्द्र प्रसाद, नवीन कुमार, विश्व बंधु के अलावे दर्जनो लोगों मौजूद थे।

#Aliganj, #RamMandirNirman, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -