अलीगंज : हिलसा गांव से एक शराब कारोबारी 5 लीटर शराब के साथ हुआ गिरफ्तार

 Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :-  चंद्रदीप थाना क्षेत्र के हिलसा गांव से रविवार को चंद्रदीप पुलिस ने 5 लीटर देशी महुआ शराब के साथ श्रवण बिन्द को गिरफ्तार कर लिया। थानाधयक्ष विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि महुआ शराब की बिक्री किया जा रहा है। छापेमारी कर बिक्रेता को रंगे हाथ 5 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 


बता दें, बिहार में नशाबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब का कारोबार धुंआधार  जारी है।  चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मतबलबा, मानपुर, भलुआना, मंगरोहर, रामसागर, बेगवा, लक्ष्मीपुर, इटाबाध, हिलसा, अवगीला-चौरासा, इस्लामनगर सहित दर्जनो गांव में महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री की जा रही है, जिसपर स्थानीय पुलिस गन्धारी बनी है।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Aliganj, #crime, #GidhaurDotCom

Promo

Header Ads