ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : सोनखार गांव में अगलगी से धान सहित 10 बिचाली जलकर राख


Aliganj News (चंद्रशेखर सिंह).:-

 प्रखंड के सोनखार गांव निवासी उमेश पांडेय (संगतपर) खलिहान में शनिवार की दोपहर लगे पूज में आग लग गया। जिसमें दस बीघा जमीन का लगभग तीनों पूज जलकर लाखों का नुकसान हो गया। पीडित किसान उमेश पांडेय ने बताया दस बीघा धान का फसल को खलिहान में इकट्ठा किया था।


शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गया,  जिससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने की शोर पर जब तक लोग जाने तब तक आग विकराल रूप ले लिया था।आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया था। घंटो मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। आग कैसे लगी यह पता नही चल पाया है। घटना की सूचना पीडित के द्वारा अंचलाधिकारी व चन्द्रदीप थाना को दे दी गयी है।


Edited by : Abhishek Kr Jha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ