ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सोनो : गैराज में खड़ी कार में लगी आग, बाइक भी जलकर राख


सोनो (Sono News).:-

थाना क्षेत्र के लकराहा में शुक्रवार की रात को अगलगी की घटना में एक स्विफ्ट डिजायर कार और ग्लैमर बाइक जलकर राख हो गई। इस बाबत पीड़ित लकराहा निवासी बच्चन प्रसाद सिंह ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की रात तकरीबन 12:30 बजे उनके गैराज से आवाज आ रही थी।


उन्होंने खिड़की से देखा कि उनकी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या जेएच 09वाई 5819 में आग लगी है और धू-धू कर जल रही है। पास ही खड़ी उनके बेटे की ग्लैमर बाइक संख्या बीआर 01 ईजे 0583 भी आग की चपेट में आ गई थी। आग की लपटें काफी तेज थी। उन्होंने बेटे और आसपास के ग्रामीणों को आवाज दी। जब तक सभी आए और आग पर काबू पाया, तब तक उनकी स्विफ्ट डिजायर कार और ग्लैमर बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।


#Sono, #Accident, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ