ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज में भाकपा माले ने 7 सूत्री मांगो को लेकर दिया धरना

 

Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :- अलीगंज अंचल सह प्रखंड कार्यालय के समक्ष बुधवार को भाकपा माले अंचल कमिटी के द्वारा सात सूत्री मांगो को लेकर नरेश मांझी की अध्यक्षता में धरना दिया गया। सभा के पूर्व पांच पार्टी सदस्यों के द्वारा मांग पत्र अंचलाधिकारी अरविंद कुमार को सौंपा। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के अंचल सचिव कामरेड महेन्द्र यादव ने कहा कि इन दिनों हर सरकारी कार्यालयों में घुसखोरी व कमीशनखोरी चरम पर है। बिना पैसे का कोई काम नहीं होता है।नचाहे वह जमीन दाखिल खारिज की हो या गरीबों को मिलने वाला इन्दिरा आवास की हो हर जगह पैसे की मांग किया जाता है। मो. हैदर ने कहा कि जहां एक ओर सरकार गरीबों को वास के भूमिहीनों को जमीन देने की बात कर रही है। वहीं, दूसरी ओर पर्चा मिले लोगों की जमीन पर दबंगो के द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिसे आज तक दखल नही दिलाया जा रहा है। कामरेड ब्रह्मदेव ठाकुर ने कहा कि गरीबों का शोषण हर जगह की जा रही है। जब तक हम आप जागेंगे नही तब तक बेलगाम कमीशनखोरी नही रूक सकेगी। मांग पत्र में गरीबों व भूमिहीनों को 5 डिसमील जमीन दी जाय।अंचल अंतर्गत गरमजरूआ जमीन दबंगों से मुक्त कराया जाय। किसानो के खेतों तक सिंचाई की पानी की व्यवस्था की जाय। पीएम आवास योजना की प्रतीक्षा सुची में दर्ज करायी जाय। प्रखंड के सभी पंचायतों में धान क्रय केन्द्र खोला जाय। सरकारी योजनाओं में कमीशनखोरी बंद करायी जाय। सभी किसानों की ऋण माफ किया जाय। गरीबों को दी गयी पर्चा की जमीन पर दखल करायी जाय आदि ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

मौके पर महेन्द्र यादव, मो. हैदर, नगीना पासवान, ब्रह्मदेव ठाकुर, सुखठू मांझी,नरेश मांझी, विनोद मांझी, बासुदेव राय, इन्द्रदेव मांझी, अधिक यादव के अलावे बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता व गरीब मजदूर किसान मौजूद थे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Aliganj, #Protest, #GidhaurDotCom


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ