【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:- डाक विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुचाने के उद्देश्य से विभाग ने 10 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर एक लाख खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य की पूर्ति करने के लिए जमुई सहित जिले भर के विभिन्न उप डाकघर और शाखा डाकघरों में 4 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इसके अंतर्गत बचत बैंक खाता, 5 वर्षीय अवधि खाता, सावधिक खाता, 5 वर्षीय मासिक आय योजना खाता , 5 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक योजना खाता के अलावे सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने पर विशेष ध्यान डाक विभाग के द्वारा दिया जा रहा है। डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
जानकारी से अवगत करते चले, लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रधान डाकघर जमुई में 7/12/2020 को डाकघर के कर्मियों की एक बैठक डाकपाल प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में रखी गई थी, जिसमें वरीय जेनेरल पोस्टमास्टर अनिल कुमार के द्वारा ऑनलाइन मोड में इस विभागीय लक्ष्य प्राप्ति को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
#Jamui, #IndiaPost, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ