ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : जिले के 6 केंद्रों पर होगी बिहार पुलिस की परीक्षा, जानिए क्या है व्यवस्था

 



 【News Desk | अभिषेक कुमार झा】:- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के निर्देशन पर जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन को लेकर धारा 144 लागू कर दिया है। इसको लेकर आयोग के द्वारा द्वारा आयोजित प्रवर्तन अवर निरीक्षक की प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के संचालन के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधज्ञता आदेश अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रकाश कुमार रजक ने लागू की। 

प्रशासनिक स्तर पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा प्रवर्तन अवर निरीक्षक की रिक्तियों के विरुद्ध प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जमुई जिले में कुल 6 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रकाश कुमार रजक ने बताया, बिहार पुलिस की परीक्षा में केंद्रों पर 500 गज व्यसार्ध में धारा 144 लगी रहेगी । उन्होंने बताया है कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के कागजात या आपत्तिजनक वस्तुएं ले जाने की इजाजत नहीं होगी। वहीं , परीक्षा केंद्रों के समीप परीक्षा अवधि में फोटोस्टेट दुकानों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। वही, आदेशों का उल्लंघन करने पर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्य में कार्यरत पदाधिकारी कर्मचारी , शव यात्रा, अस्पताल अथवा किसी भी नर्सिंग होम में आते-जाते मरीजों एवं उनके सहयोगीगण पर यह आदेश लागू नहीं होगा।


जमुई के इन 6 केंद्रों पर होगी परीक्षा :-


1). प्लस टू हाई स्कूल जमुई


2). प्लस टू हाई स्कूल , जमुई बाजार


3). प्लस टू एसएस गर्ल्स हाई स्कूल थाना चौक जमुई 


4). केकेएम कॉलेज जमुई


5). आवासीय रामकृष्ण स्कूल कृष्णपट्टी, जमुई


6). एसपीएस महिला कॉलेज जमुई




#Jamui, #BiharPolice, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ