Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :- चंद्रदीप पुलिस ने रविवार की दोपहर एक मोब लिंचिग के आरोपी बालाडीह गांव अभियुक्तों के घर कुर्की जब्ती के लिए जैसे ही पहुंची तो पुलिस देखते ही उक्त गांव के प्राथमिकी अभियुक्त सोनु यादव, अप्राथमिकी अभियुक्त प्रमानंद कुमार, मुन्ना यादव, कपिलदेव यादव सहित 4 अभियुक्तों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
बता दें , कि 25 जुलाई 2019 को अलीगंज बाजार में सरेआम सोनखार गांव निवासी अमर सिंह को पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया था। जिसमें मृतक के माता चांदनी देवी के द्वारा 10 लोगों पर चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। घटना के लगभग डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी उक्त सभी आरोपी फरार चल रहा था। कुर्की जब्ती करने गये चंद्रदीप थानाधयक्ष विजय कुमार ने बताया कि कुर्की जब्ती की प्रक्रिया किया जा रहा था। तभी उक्त आरोपी पुलिस के समक्ष आकर आत्मसमर्पण कर दिया।उन्होंने बताया कि कुर्की जब्ती के भय से सभी अभियुक्त सिलेन्डर कर दिया।आरोपी के समर्पण के बाद आरोपी के घर कुर्की जब्ती का काम स्थगित कर दिया गया।
मौके पर चंद्रदीप थाना के दर्जनो पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
Edited by : Abhishek Kr Jha
#Aliganj, #Crime, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ