ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सोनो : ऑटो में बॉक्स बनाकर ₹2.5लाख के शराब की तस्करी, दो धड़ाये

  




Sono/सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- थाना क्षेत्र के एनएच 333 बटिया बाजार, वन विभाग के पास एक ऑटो से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद कर दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। रविवार को स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर एसआई विजय कुमार सिंह व बीएमपी जवानों के साथ बटिया बाजार स्थित वन विभाग के समीप एनएच पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान चकाई की ओर से आ रही ऑटो संख्या जेएच 11एए 7925 को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। ऑटो में बॉक्स बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। तलाशी के क्रम में ऑटो से 22 कार्टून 480 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। इसमें एंपोरियम ब्लू 375 एमएल का 12 कार्टून (288 बोतल) रॉयल स्टैग 375 एमएल का 6 कार्टून (144 बोतल) व रॉयल स्टैग 750 एमएल का 4 कार्टून (48 बोतल) शराब था। तत्काल ऑटो सहित शराब को जब्त किया गया। साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के ए ब्लॉक भूली निवासी बिनोद कुमार व सुधांशु कुमार पांडेय के रूप में हुई है। तस्करों के मुताबिक, शराब के इस खेप को धनबाद से जमुई लाया जा रहा था, जिसे उक्त स्थल पर तैनात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर, ऑटो सहित शराब के इस खेप को जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। हालांकि जमुई में इस शराब के खेप को प्राप्त करने वाला सरगना कौन है, खबर सम्प्रेषण तक इसका पता नहीं चल सका है। 


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Sono, #LiquorBan, #GidhaurDotCom


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ