गंगरा/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखंड के गंगरा पंचायत के खेल मैदान में आयोजित गंगरा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला किंग्स क्लब गंगरा बनाम जय बाबा कोकिलचंद क्रिकेट क्लब गंगरा के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा समाजसेवी सह भाजपा नेता कल्याण सिंह व संतोष सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। फाइनल मुकाबला खेलने उतरी किंग्स क्लब गंगरा की टीम ने टूर्नामेंट में निर्धारित 12 ओवर के इस खेल में 08 विकेट के नुकसान पर 129 का स्कोर खड़ा किया।
वहीं , खेल में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेबीके गंगरा की टीम ने निर्धारित ओवर में 131 रन बनाकर इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला को जीत लिया। खेल समाप्ति उपरांत आगंतुक अतिथि द्वारा मेन ऑफ द मैच का खिताब जेबीके गंगरा टीम के कुणाल कुमार को दिया गया। खेल में एम्पायर की भूमिका गौतम कुमार ने निभाई । वहीं, उदघोषक की भूमिका रविराज एवं प्रवीण ने निभाई। मौके पर आयोजन समिति के नीलेश कुमार, बिपुल कुमार, सोनु कुमार, सुरज कुमार, विकास कुमार,अमित कुमार, सोनु पांडेय, आलोक कुमार अंकित कुमार के अलावे दर्जनों खेल प्रेमी व खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में मौजूद रहे।
#Gidhaur, #Sports, #GidhaurDotCom
Social Plugin