सिकंदरा : हनुमान मंदिर में पाया गया कछुआ, लोगों ने किये दर्शन

सिकंदरा/जमुई (Sikandra/Jamui) | रामकृष्ण बरनवाल :
सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत गौहनगर गाँव के आजादनगर टोला स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को कछुआ पाया गया. gidhaur.com को मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग ४ बजे मंदिर के पुजारी मनोज पासवान ने सबसे पहले इस कछुए को देखा.
उन्होंने बताया कि जब वे सुबह मंदिर पहुंचे तो अचानक ही कछुए पर नजर पड़ी. जिसे देखकर वे चौंक गए और इसके बाद उन्होंने मंदिर में कछुआ मिलने की सूचना अन्य ग्रामवासियों को दी. बताया गया कि कछुए का वजन करीब डेढ़ किलोग्राम है.
मंदिर के पुजारी मनोज पासवान एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर लगभग बीस वर्ष पुराना है. यहां प्रत्येक मंगलवार को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक भजन-कीर्तन का आयोजन होता जिसमें भक्तों का तांता लगा रहता है. मंदिर में कछुआ मिलने की खबर गाँव में फ़ैल गई. लोगों ने आकर इसके दर्शन किये.
Previous Post Next Post