Aliganj News (चन्द्रशेखर सिंह) :- चार दिनों तक चलने वाला यह पवित्रता का महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न घाट पर आपसी भाईचारे के साथ संपन्न हो गया। लोक आस्था का महापर्व छठ के चौथे दिन शनिवार की अहले सुबह छठ व्रतियो ने उदयीमान सुर्य को अरग देकर समाज व परिवार की सुख,समृद्धि और शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना किया। इस मौके पर हिलसा गांव में समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना , इस्लामनगर अलीगंज के पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी सह महिला नेत्री शीलू देवी ने भगवान भास्कर को दुध अर्पित कर उन्हें नमन किया और अलीगंज प्रखंड सहित जमुई जिलेवासियो के लिए सुख,समृद्धि और शान्ति के साथ आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए सद बुद्धि देने के लिए भगवान से प्रार्थना की। देश में आये अचानक आफत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु भी विनती किया। महिला नेत्री शीलू देवी ने बताया कि यह छठ आपसी भाईचारे के साथ सहयोगात्मक भावना को प्रेरित करती है। इससे हम सबो को आपस में आपसी सद्भाव व भाईचारे के साथ रहने का संदेश देने वाली त्योहार है। जिसमें जात-पात की दीवारें खत्म हो जाती है। मौके पर युवा नेता महेश सिंह राणा, चंद्रशेखर आजाद, वरिष्ठ पत्रकार रविशंकर सिंह, समर कुमार, कृष्ण कुमार, समाजसेवी सुलेखा देवी, गोविन्द कुमार ,वरिष्ठ कांग्रेसी श्यामसुन्दर सिंह के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ