सोनो : महेश्वरी पंचायत के मुखिया ने कराई छठ घाटों की साफ-सफाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

सोनो : महेश्वरी पंचायत के मुखिया ने कराई छठ घाटों की साफ-सफाई

Sono News (न्यूज़ डेस्क) :- एक ओर जहां चहुओर छठ मईया के गीत से माहौल भक्तिमय बना हुआ है, वहीं, लोक आस्था के महापर्व को लेकर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने अपने-अपने छठ घाटों की सफाई में अपनी ताकत झोंक दी है। प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांव तक के नदियों, पोखरों व तालाब स्थित छठ घाटों तक पहुंच पथ निर्माण एवं साफ सफाई में स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों सहित आम लोग लगे हुए हैं।
प्रखंड के महेश्वरी पंचायत के विभिन्न घाटों की साफ-सफाई, घाटों तक पहुंच पथ का निर्माण गुरुवार को मुखिया अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जेसीबी की सहायता से किया गया। नदियों में जेसीबी मशीन से खुदाई कर व्रतियों के स्नान तथा भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए पानी की व्यवस्था की गई। इधर, मुखिया के नेतृत्व में युवाओं ने महेश्वरी स्थित सीआरपीएफ केम्प से लक्ष्मी नारायण मंदिर होते हुए तीन खूंटी बंगला से छठ घाट तक सफाई अभियान चलाया। मौके पर मुखिया ने कहा कि कोरोना काल में हो रहे छठ पूजा में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा। मौके पर समाजसेवी बमबम सिंह, सुनील सिंह, अजीत पांडेय, गुलटेन सिंह, चंद्रशेखर पांडेय सहित दर्जनों युवाओं ने इस पुनीत कार्य मे अपना योगदान दिया।

Post Top Ad -