गिद्धौर : रतनपुर के ग्रामीण जुआरियों से परेशान, पुलिस नहीं दे रही ध्यान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 18 नवंबर 2020

गिद्धौर : रतनपुर के ग्रामीण जुआरियों से परेशान, पुलिस नहीं दे रही ध्यान

Ratanpur/Gidhaur (न्यूज़ डेस्क) :-  त्योहारों के इस मौसम में जुआरियों की जमकर चांदी कट रही है।  ये आलम पूरे गिद्धौर प्रखण्ड का है, पर इसकी बानगी रतनपुर गांव  के साह टोला में भी देखा जा सकता है, जहां सामुदायिक भवन में रोजाना चलने वाले जुए के इस खेल का असर नौनिहालों व युवा पीढ़ी पर भी पड़ने लगा है।


स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गिद्धौर पुलिस तक विभिन्न माध्यमों से इसकी सूचना पहुंचाई गई, बावजूद इसके गिद्धौर पुलिस सख्त कार्रवाई करने में बैकफुट पर दिख रही है।

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो, गिद्धौर पुलिस और जुआरियों के बीच अनबन भी हुई , इनके धड़पकड़ को लेकर रणनीति भी बनाई गई , पर गिद्धौर पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। वहीं, गिद्धौर थानाध्यक्ष की माने तो उन्होंने इन मनचलों के धड़पकड़ को लेकर गश्ती दल को निर्देशित किया है। बता दें, दशहरा और दीपावली जैसे धार्मिक त्योहारों में भी खुलेआम जुआरियों की अड्डेबाजी सर्वविदित रही पर इस संदर्भ में गिद्धौर पुलिस तनिक भी संवेदनशील नजर नहीं आई।

Post Top Ad -