ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई जिले के इन 16 नर्सिंग होम व क्लिनिक पर लटक सकता है ताला, देखिये सूची


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा 】 :-

राजनीतिक सुरमा और हुक्मरानों के संरक्षण में चलने वाले नर्सिंग होम पर सीएस के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं। जमुई सिविल सर्जन डा. विजयेंद्र सत्यार्थी ने जिले में अवैध रूप से चल रहे इन नर्सिंग होम को इत्तेलाह करते हुए एक पत्र जारी कर इन नर्सिंग होम को लाइसेंस लेने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी है। इनमें कई नामी गिरामी चिकित्सकों की फेहरिस्त भी शुमार हैं।


इस संदर्भ में सीएस डॉ. विजयेन्द्र सत्यार्थी बताते हैं कि, बगैर लाइसेंस क्लिनीक संचालन करना दंडनीय अपराध एवं नियमावली 2013 के विपरीत है। सीएस ने जमुई जिले के 3 प्रखंड में कुल 16 नर्सिंग होम और क्लीनिक को पत्र भेजकर इस सन्दर्भ में सूचना दी है। इन तीन प्रखंडों में सिकंदरा के 5 अलीगंज से 3 और झाझा के 8 क्लिनिक नामित हैं।

 

 सीएस द्वारा चिन्हित जिले के विभिन्न क्लीनिक :-


■【अलीगंज -】


1). कुमार हेल्थ क्लिनीक अलीगंज


2). आनंद क्लीनिक अलीगंज


3).मैक्सीमैक्स फैमली केयर हॉस्पीटल आढ़ा अलीगंज


■ 【 सिकन्दरा 】


1). डॉ. केपी वर्मा, मेन रोड, सिकंदरा, 


2). डॉ. कुमार सचिदानंद मेन रोड ,सिकंदरा


3). श्रीराम हॉस्पीटल, सिकंदरा


4). माता सुग्गावती मेमोरियल अस्पताल ,सिकंदरा


5).  मेसर्स वैष्णवी नर्सिंग होम ,जमुई रोड ,सिकंदरा


■ 【 झाझा 】:-


1).  एमएस आरपी पॉली क्लिनीक, वार्ड-19 झाझा


2)   डॉ. आबिद हुसैन क्लीनीक पीपराडीह, झाझा


3).  डॉ. सदाब अहमद पीपराडीह, झाझा


4).  डॉ. तस्लीम अहमद पीपराडीह, झाझा, 


5). डॉ. मनोज झा हॉस्पीटल, झाझा


6). मेसर्स जन सेवा सदन ,झाझा


7). मेसर्स पुष्पांजलि हॉस्पीटल, नियर बिजली ऑफिस झाझा


8). मेसर्स डिवाईन क्लीनिक पीपराडीह, झाझा




इधर, सिविल सर्जन डा. सत्यर्थी ने बताया उक्त प्रखंड के अधीन आने वाले नर्सिंग होम और प्राइवेट क्लीनिक में जिनका लाइसेंस नहीं है, उनको पत्र भेजा गया है एवं अन्य प्रखंडों में संचालित नर्सिंग होम व प्राइवेट क्लीनिक की सूची बनाई जा रही  है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ