ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर पुलिस ने बगैर मास्क वालों के काटे चालान, वाहनों की भी हुई जांच

 

Gidhaur News (धनंजय कुमार 'आमोद')  :- क्षेत्र में कोरोना (Covid19) का कहर फिर से शुरू हो गया है। इसको लेकर जिला मुख्यालय के आदेश पर गिद्धौर थाना (Gidhaur Police Station) गेट के सामने मास्क चेकिंग अभियान (Mask Cheking Drive) ए एस आई शब्बीर खान के देखरेख में चलाया गया। इस दौरान दर्जन भर दो पहिया वाहन से ₹1000 बगैर मास्क के चला रहे दो पहिया वाहन से जुर्माना वसूला गया। जांच अभियान देख दो पहिया वाहन में हड़कंप मच गया और रास्ते बदल अपने गंतव्य स्थान को जाते देखे गए। चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने राहगीरों से मास्क व हेलमेट का प्रयोग करने पर जोर दिया। साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ अस्थाई 10 घंटे जेल में बंद कर दिया जाने की सख्त हिदायत दी। इसलिए सभी लोग मास्क लगाकर अपने घरों से बाहर निकले। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने क्षेत्रवासियों से सरकारी गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन करने की अपील की।

इस मौके पर ए.एस.आई. नित्यानंद सिंह, के अलावे गिद्धौर थाना के दर्जनों पुलिस जवान मौजूद थे।


Edited by - Abhishek Kr. Jha



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ