【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-
गिद्धौर के कुड़ीला गांव लौट रहे एक 23 वर्षीय युवक पुरुषोत्तम कुमार पासवान के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार , जमुई थाना क्षेत्र के महीसौढ़ी निवासी रामदेव पासवान के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार पासवान किसी काम से गिद्धौर के कुड़ीला अपने रिश्तेदार के घर आ रहे थे। इसी क्रम में उनके लापता हो जाने की बात बताई जा रही है ।
उनके गुमशुदगी पर उनके पिता रामदेव पासवान ने जमुई थाने में आवेदन देकर पुत्र के बरामदगी की गुहार लगाई है । उन्होंने बताया कि उनका 23 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम मानसिक रूप से बीमार चल रहा था, जिसका इलाज पटना में जारी था। काफी खोजबीन करने के बाद भी पुत्र का कुछ अता पता नहीं चल सका।
इधर, लापता पुरुषोत्तम के बरामदगी को लेकर उनके पिता व परिजन काफी चिंतित हैं। समाचार लिखे जाने तक उक्त गुमशुदा व्यक्ति की खोजबीन जारी है।