गिद्धौर-सरसा जाने के रास्ते में रेल फाटक नहीं, खतरे में राहगीरों की जान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

गिद्धौर-सरसा जाने के रास्ते में रेल फाटक नहीं, खतरे में राहगीरों की जान

1000898411
gidhaur-sarsa-rail-road-rout

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | सुशांत :

सरसा गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत का गाँव है. यहाँ जाने के लिए दो रास्ते हैं. एक तो गिद्धौर रेलवे स्टेशन के रास्ते सेवा होते हुए सरसा जाने का रास्ता. दूसरा महुली से थोडा आगे जाने पर एक रास्ता सरसा की ओर जाता है. गिद्धौर बाजार से रेलवे स्टेशन होते हुए सेवा जाने का रास्ता दयनीय स्थिति में है. ऐसे में सरसा के निवासी एनएच के रास्ते महुली से जाने वाले रास्ते का इस्तेमाल करते हैं.

adv
इसी रास्ते होकर जब हम सरसा गाँव पहुंचे तो यह देखकर आश्चर्य हुआ कि जो सड़क गांववासियों को राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचाता है, उस रास्ते के बीच पड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर कोई रेल फाटक नहीं है. न तो पक्की सड़क ही है और न ही ट्रेन के आने-जाने के समय राहगीरों को रोकने के लिए फाटक. ग्रामीणों के अनुसार इस रस्ते कई बार अप्रिय घटनाएँ भी घटित हुई हैं.

देखिये विडियो >>



Post Top Ad -