मौरा/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- रविवार की रात्रि गिद्धौर थाना पुलिस ने मौरा पंचायत के गैरमजरूआ गांव से एक वारंटी डोमन मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
वारंटी अभियान के तहत गिरफ्तारी को लेकर गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने जानकारी देते बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कोर्ट से निर्गत बेतामिला वारंट जारी किया था, जिसके तहत बेतामिला वारंटी डोमन मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।