जमुई : नीमारंग में समारोह आयोजित कर किया गया कंबल का वितरण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

जमुई : नीमारंग में समारोह आयोजित कर किया गया कंबल का वितरण


Jamui / जमुई (न्यूज़ डेस्क) :- जमुई के नीमारंग मोहल्ला में मौजूद तौहिद कलचरल ट्रस्ट के द्वारा गुरूवार को विभिन्न गांवों एवं शहर के कई मोहल्ला में मौजूद गरीबों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक मौलाना मो. अकमल जौहर के देखरेख में समारोह आयोजित कर प्रथम चरण में लगभग 50 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया। 


इस अवसर पर मौलाना जौहर ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा लगातार लोगों के संपर्क में है ताकि कोई और भी गरीब इस वितरण से वंचित होता है तो उसकी सूची तैयार कर फिर से उक्त लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट लगातार प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद की जा सकें। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंडी में आर्थिक तंगी के कारण ठंड से बचने के लिए गर्भ कपड़ा नहीं हो पाता है वैसे लोगों को उनकी ट्रस्ट हरहाल में मदद करने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यों से सभी वर्ग को जोड़ा जाए। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव राशिद एकबाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -